बंद

    अवसर बढ़े, आगे पढे़े

    अवसर बढ़े, आगे पढे़े
    https://www.bvm.bihar.gov.in/nishchay/nishchayContent/QzNONVBoSjB6bFlhZHMwK2tneEdrZz09

    सरकार ने राज्य में उच्च शिक्षा के विकास और कुशल श्रमिकों के आपूर्ति पक्ष को मजबूत करने के माध्यम से आर्थिक और सामाजिक बेहतरी की दिशा में युवाओं के योगदान को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से निश्चय “अवसर बढ़े उम्र पढें” शुरू की है। राज्य सरकार का लक्ष्य राज्य में तकनीकी और व्यावसायिक कौशल आधारित शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करना है। इस निश्चय को प्राप्त करने के लिए जिला एवं अनुमंडल स्तर पर एकीकृत प्रबंधन एवं तकनीकी शिक्षा संस्थान स्थापित किये जायेंगे। इस निश्चय के अंतर्गत निम्नलिखित संस्थाओं की स्थापना की मांग की जाती है:-

    हर जिले में एक जीएनएम स्कूल।
    हर जिले में एक पैरा मेडिकल संस्थान।
    हर जिले में एक पॉलिटेक्निक संस्थान।
    प्रत्येक जिले में एक महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान।
    हर जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज।
    हर जिले के सभी मेडिकल कॉलेज में एक नर्सिंग कॉलेज।
    हर अनुमंडल में एक एएनएम स्कूल।
    प्रत्येक अनुमंडल में एक सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान।
    प्रदेश में पांच और नए मेडिकल कॉलेज।